भारत में OnePlus 8 सीरीज की कीमतों की घोषणा कुछ दिन पहले हो चुकी थी,अब भारत में प्री-ऑर्डर के लिए यह सीरिज उपलब्ध है,इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oneplus 8 और Oneplus 8 Pro को कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर लिस्टेड हैं। फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से अभी सब बंद है लेकिन जल्द स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू कर दी जायेगी, भारत में Oneplus 8 सीरीज की बिक्री 11 मई से शुरू होगी।


Oneplus 8 सीरिज खरीदने पर Amazon इंडिया की तरफ से 1000 रुपये का कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है, इसके लिए पहले ग्राहकों को 1000 रुपये का गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा, जिसका इस्तेमाल आपको Oneplus 8 सीरिज खरीदने पर करना होगा,और अगले 30 दिन के अंदर कंपनी आपको 1,000 रुपये का कैशबैक देगी।

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत और फीचर्स


OnePlus 8 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तक जाती है। जबकि OnePlus 8 प्रो 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के लिए आपको 54,999 रुपये देने होंगे. वहीं 12 GB रैम और 256 GB मॉडल के लिए 59,999 रुपये खर्च करने होंगे।


परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. OnePlus 8 Pro में पावर के लिए इसमें 4,510mAh की बैटरी दी गई है, जबकि OnePlus 8 में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. जबकि OnePlus 8 Pro इसमें 6.78 इंच के FluidAMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले लगा है।

Related News