स्टार बनने के बाद बढ़ती जा रही हैं रानू मंडल की इच्छाएं, अब ज़ाहिर की बड़ी डिमांड
रानू मंडल उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो किस्मत नाम की कोई चीज़ नहीं मानते है। रानू west bengal के रानाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठकर गाना गाकर अपना पेट का पालन करती थी। ऐसे हालातों से गुज़रने के बावजूद आज वह बॉलीवुड की एक जानी-मानी गायिका बन चुकी हैं।
हिमेश रेशमिया ने उन्हें इस इंडस्ट्री में सबसे पहले काम दिया, रानू ने आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाया, उसके बाद उन्हें लगातार काम मिलता जा रहा है। आपको बता दें कि रानू अब तक 5-6 गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। हाल ही में रानू ने 'टाइम्स नाओ न्यूज़' को एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इच्छाएं ज़ाहिर की है।
रानू ने कहा कि उनके जीवन पर फिल्म बने तो काफी दिलचस्प होगी, उसके बाद रानू ने कहाँ घर से मुंबई तक प्लेन पर आना मुझे थका देता है, अच्छा होता अगर मुंबई में मेरा अपना घर होता। रानू ने सलमान से 55 लाख का घर मिलने की खबर को अफवाह बताया है। और इसके बाद से उनका एक के बाद एक डिमांड बढ़ती जा रही है।