3 महीने बाद आज बिग बॉस दीपिका को देने वाले हैं ऐसा सरप्राइज, देखते ही निकलेंगे आंसू
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के लिए अब बस तीन हफ्ते बाकी हैं। ऐसे में हर दिन घर का माहौल रोचक होता जा रहा है। इस वीक घर में कंटेस्टेंट्स के भीतर के इमोशन्स बाहर निकल रहे हैं। रविवार को बिग बॉस के घर में सभी कंटेटेन्ट को जबरदस्त सरप्राइज मिला, घर में सुरभि गुप्ता, दीपक, श्रीसंत, रोहित और करणवीर वोहरा के घरवाले पहुंचे। वही सब अपने घर वाले को देख फूट फूट कर रो पड़े।
रविवार को श्रीसंत, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा और करणवीर के परिवारों ने बिग बॉस हाउस में आकर रोनक बढ़ाई। लेकिन इन सब के बीच दीपिका उदास नज़र आई। इन सबके परिवार के सदस्य आए तो दीपिका बड़ी उदास होकर सबको ताकती रहीं। लेकिन आपको बता दे कि आज दीपिका की ये उदासी दूर होने वाली है।
आज के एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से मिलने उनके पति शोएब इब्राहिम आएंगे। पति की आवाज सुनकर दीपिका उनसे मिलने के लिए बेसब्र हो जाती हैं। पति से मिलकर दीपिका काफी इमोशनल हो जाती हैं, और गले लग कर जोड़ जोड़ से रोने लगती है ये देख कर बाकि घर के सदस्य भी इमोसनल हो जाते है।