महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे फिल्म आदिपुरुष- भाजपा नेता राम कदम
बाहुबली अभिनेता प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद भाजपा नेता राम कदम ने फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है।
शंकर पर आरोप है कि उन्होंने भगवान राम और साथ ही रावण को गलत तरीके से पेश किया है जिसके चलते हिंदूओं भावनाएं आहत हुई हैं। राम कदम ने ट्वीट करके फिल्म का पुरजोर विरोध करते हुए कहा, "अब कांट झांट से काम नहीं, फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज होने नहीं देंगे।"
#आदिपुरुष फिल्म को महाराष्ट्र के भूमी प्रदर्शित नही होने देंगे#आदिपुरुष फिल्म मे पुनः एक बार फिल्म निर्माताओ ने ओछी पब्लिसिटी पाने के लिये हमारे #देवी #देवताओ विडंबन करके कराडो करोडो हिंदू लोगो की श्रद्धा और आस्था को आहत किया.
अब समय आ गया है .. केवल माफीनामा या विडंबन का— Ram Kadam (@ramkadam) October 6, 2022
उनका कहना है कि फिल्म के निर्माताओं ने जानबूझकर पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा काम किया है और अब केवल माफी मांगने पर ही उन्हें राहत दी जाएगी।