क्या 'संजू' की मां को 22 साल पहले बनी खुद की फिल्म में फिर से काम करने मिलेगा मौका?
इंटरनेट डेस्क |अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में पुरानी फिल्मों के गानों के रीमेक बनाए जा रहे थे। इन रिमेक को आज का यूथ काफी पसंद भी कर रहा है। इसी तरह से अब फिल्मों के भी सीक्वल बनाए जा रहे है। हाल ही में रेस 3 रिलीज हुई है। इसके अलावा गोलमाल अगेन, यमला पगला दिवाना और गैंगस्टर के भी सीक्वल जल्द ही रिलीज होंगे। इन दिनों पुरानी फिल्मों का सीक्वल बनाने का ट्रेंड चल रहा है जो काफी हिट भी हो रही हैं। वहीं अब खबरें आ रही है कि 22 साल पुरानी एक फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है। हम बात कर रहे है 1996 में आई फिल्म 'अग्नि साक्षी' की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जाएगा। 'अग्नि साक्षी' हॉलीवुड फिल्म 'स्लीपिंग विद द एनिमी' का हिंदी रीमेक थी। आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक पार्थो घोष थे वहीं नए सीक्वल को भी यही निर्देशित करेंगे लेकिन स्टारकास्ट टीम नई होगी। 1996 में आई फिल्म 'अग्नि साक्षी' में जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला का अहम किरदार था। इस फिल्म में मनीषा कोईराला के रोल और उनके अभिनय की खूब तारीफें की गई थी। लेकिन सीक्वल में मनीषा कोईराला नजर आएगी या नहीं इस बारे में अभी कन्फर्म नहीं कहा जा सकता।क्योंकि यह फिल्म के निर्देशक पर निर्भर करता है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीक्वल में पार्थो घोष नए स्टार्स के साथ काम करेंगे। इस तरह से पुराने समय जो हिट फिल्में रही है उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका आज की युवा पीढ़ी को मिल रहा है। हाल ही में मनीषा कोईराला 'संजू' में नजर आई है। संजय दत्त की बायोपिक में उन्होनें संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का रोल निभाया है। फिल्म में उनका रोल भी काफी प्रभावित करने वाला था। उनके लुक को भी लोगों ने खूब सराहा है।