असल में किसकी होती है बिग बॉस हाउस में सुनाई देने वाली Bigg Boss की आवाज, जानिए
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस भारतीय टीवी इंडस्ट्री का जाना माना और पॉपुलर रिलेटिव शो है, जिसमें कई भारतीय सितारे हिस्सा ले चुके हैं। दोस्तों बिग बॉस के अब तक कई सीजन भारत में हो चुके हैं। हम आपको बता दें कि बिग बॉस को भारत के साथ-साथ विदेश में रहने वाले लोग भी देखते हैं। कई विदेशी लोग भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। दोस्तों अगर आपने बिग बॉस देखा हो तो उसमें अक्सर एक ही पुरुष की आवाज बिग बॉस के रूप में बार-बार सुनाई देती है। दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे कि असल में बिग बॉस हाउस में सुनाई देने वाली बिग बॉस की आवाज किस शख्स की होती है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बिग बॉस हाउस में बिग बॉस की जो आवाज़ की सुनाई पड़ती है, वो अतुल कपूर की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अतुल कपूर ने बिग बॉस के अलावा Marvel Iron Man में Jarvis के किरदार और Sherlock Holmes में James Moriarty के किरदार के लिए भी अपनी आवाज दे चुके हैं।