शादीशुदा मर्दों से दिल लगा बैठी थी ये एक्ट्रेसेस, लेकिन आज तक नहीं की इन्होने शादी...!
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां और अभिनेता हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार शादी रचाई। वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने प्यार तो किया लेकिन कभी शादी नहीं की। उनमे से कुछ अभिनेत्रियों ने शादीशुदा मर्दों से प्यार किया लेकिन आज तक कुंवारी है।
आशा पारेख:- आपको शायद पता ना जो लेकिन आशा पारेख अपने जमाने के बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नासिर हुसैन से प्यार किया करती थीं। नासिर पहले से शादीशुदा थे। उनकी शादी आयशा हुसैन से हुई थी। आशा पारेख की शादी उनसे ना हो सकी इसलिए उन्होंने कभी शादी नहीं की।
परवीन बॉबी- परवीन बॉबी महेश भट्ट से दिल लगा बैठी थीं। दोनों एक साथ रहने लगे थे फिर भी दोनों की शादी नहीं हुई। कुछ समय बाद महेश भट्ट वापस अपनी पत्नी के पास लौट गए। परवीन बॉबी भी ताउम्र कुंवारी ही रहीं।
तब्बू- तब्बू का नाम साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ काफी चर्चा में रहा था। नागार्जुन तब पहले से शादीशुदा थे। नागार्जुन से दिल लगाने से पहले तब्बू ने साजिद नाडियाडवाला से सगाई की थी। हालांकि कुछ कारणों से दोनों की सगाई टूट गई थी।
सुष्मिता सेन- सुष्मिता भी पहले से शादीशुदा विक्रम भट्ट को दिल दे बैठी थीं। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। विक्रम भट्ट से अलग होने के बाद सुष्मिता को दोबारा प्यार तो हुआ लेकिन उन्होंने आज तक शादी नहीं रचाई है।