पहले होटल और फिर फ्लाइट में एक साथ नजर आए अभिनेत्री सारा अली खान का क्रिकेटर शुभमन गिल
इस साल अगस्त में अभिनेत्री सारा अली खान का क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ डेटिंग की अफवाहें पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ था। जिसके बाद एक नया वीडियो सामने आया है जो इस मामले को और तूल देने का काम करेगा।
इस विडियो को देखने के बाद यह माना का सकता है कि दोनों वास्तव में एक दुसरे को डेट कर रहे है। अगर विडियो को दो भागो में बाटा जाये तो पहले वाले हिस्से में सारा को एक होटल की लॉबी से बाहर निकलते हुए देखा जाता है।
Sara & Shubman Gill spotted together in Hotel & flight pic.twitter.com/AjVBCOaOTW— Cricpedia (@_Cricpedia) October 13, 2022
और फिर कैमरा शिफ्ट होने के बाद एक अन्य व्यक्ति दिखता है जिसको सोशल मीडिया यूजर शुभमन मान रहे हैं. दूसरे हिस्से में सारा अली खान को फ्लाइट में गिल के बगल में बैठे हुए देखा जा सकता है।