पति से तलाक के बाद बेहद ही हॉट हो गई है यह अभिनेत्री, अब बनी हुई है इंटरनेट सनसनी
टीवी के सबसे हैंडसम अभिनेता कहे जाने वाले विवियन डीसेना की पत्नी रह चुकी टीवी की खूबसूरत अदाकारा वाहजिब दोराबजी आजकल काफी सुर्खियों में रहती हैं। ये टीवी जगत की बहुत मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। ये कई फेमस टीवी सीरियल्स जैसे सस्वतीचन्द्र , सावित्री , बहु हमारी रजनीकांत में काम कर चुकी हैं। एक समय में विवियन और वाहजिब के प्यार के चर्चे पूरे टीवी जगत में हुआ करते थे।
टीवी जगत की सबसे प्यारी जोड़ी रह चुकी विवियन और वाहजिब की जोड़ी के बीच तलाक की वजह वही है शक ,वाहजीब ने टीवी के मशहूर अभिनेता विवियन डिसेना से साल 2013 में शादी रचाई थी हालांकि चार साल बाद यानी साल 2017 में इन्होने आपसी सहमती से तलाक ले लिया था ।
इंडोनेशिया में छुट्टियां मना रही इस अभिनेत्री ने हाल ही में कुछ तस्वीरे अपने सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर की है जिसमे यह बला की खूबसूरत और हॉट लग रही है। तस्वीरों में उनका अंदाज इतना ज्यादा हॉट है कि वो इंटरनेट सनसनी बन गई है।