Entertainment news - शो 'अनुपमा' छोड़ने के बाद बदला एक्ट्रेस का लुक, फैंस हुए हैरान
अनेरी वजानी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की बहन और अनुपमा की भाभी का किरदार निभा रही थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दे की, अनुपमा और अनुज की शादी से पहले अनेरी ने शो को अलविदा कह दिया। जिसके पीछे वजह थी 'खतरों के खिलाड़ी 12' करना। मगर अब अनेरी के इस सीरियल के प्रमोशन के चलते एक ऐसा लुक सामने आया है जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे.
खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है। शूटिंग के लिए निकलने से पहले इस सीरियल का प्रमोशन मुंबई में हुआ था। इस सीजन के कंटेस्टेंट पपराजी के हर सवाल का जवाब देते नजर आए. इस वजह से सभी की निगाहें अनुपमा की भाभी के आउटफिट पर टिकी थीं।
इस शो के प्रमोशन के चलते मुंबई में अनेरी वजानी ब्लू और ग्रे कलर के कॉम्बिनेशन का जंप सूट पहने नजर आईं. अनेरी वजानी का ये जंपसूट सामने से इतना रिवीलिंग था कि उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मौके पर अनेरी वजानी ब्रालेस नजर आईं, साथ ही अनेरी वजानी का यह आउटफिट बैकलेस था। जिसमें अनेरी की ज्यादातर बॉडी साफ नजर आ रही है। अनेरी वजानी का ये लुक आकर्षण का केंद्र बना.