Entertainment news - भोजपुरी के बाद अब बॉलीवुड में भी काम करना चाहती हैं नम्रता मल्ला, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला टैलेंटेड नहीं बल्कि थोड़ी ज्यादा टैलेंटेड हैं. खेसारी लाल यादव के साथ 'दो घंट' गाने में तहलका मचाने के बाद नम्रता मल्ला और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. नम्रता अपनी तस्वीरों और वीडियो से अपने होश उड़ाने का भी काम करती हैं। जिन्हें नहीं पता उनके लिए नम्रता एक्टिंग के साथ-साथ कमाल का बेली डांस भी करती हैं, जिसकी एक झलक वह अपने डांस वीडियो में दिखाती रहती हैं.
माधुरी के गाने पर नम्रता का डांस भोजपुरी सिनेमा में अपना जादू चलाने के बाद अब नम्रता बॉलीवुड का सफर करना चाहती हैं. जिसके लिए उन्होंने इन दिनों बॉलीवुड डांस की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के गाने पर धूम मचाने के बाद नम्रता मल्ला ने एक नया डांस वीडियो शेयर किया है. डांस वीडियो में वह माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता के गाने 'चोली के पिचे क्या है' पर बेली डांस करती नजर आ रही हैं.
'चोली के पिचे क्या हा' में माधुरी दीक्षित ने डांस के साथ-साथ अपने शानदार एक्सप्रेशन से सभी का दिल जीत लिया. नम्रता ने बॉलीवुड के सुपरहिट गाने पर बेली डांस कर बवाल मचा दिया है. यानी क्या कमाल का डांस किया जाता है. यदि माधुरी नम्रता के इस डांस को देखती हैं तो मिथुन दा के अंदाज में तारीफें बटोरती हैं. मानो आप इसे अभी कहने जा रहे हैं।