अपने बॉलीवुड करियर से नाखुश हैं अभिनेत्री हुमा कुरैशी, कही बड़ी बात
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बाटम को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी अहम भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि हुमा कुरैशी बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अब तक फिल्मों में कई ग्लैमरस रोल निभा चुकी है।हुमा कुरैशी के अभिनय को पसंद भी किया जाता है। हुमा कुरैशी अपने करियर के दौरान अब तक कई गंभीर विषय पर आधारित फिल्मों में भी काम किया है। दर्शक उनके चुनौतीपूर्ण किरदारों को भी पसंद करते हैं। हुमा कुरैशी ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत साल 2012 में रिलीज फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर से की थी।
जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। इस फिल्म में उनके काम को पसंद करने के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले। जिसमें डी डे, बदलापुर और जॉली एलएलबी जैसी फिल्में शामिल है। अब इसी बीच अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के एक्सपीरियंस को शेयर किया है।जिसमे हुमा कुरैशी ने बताया कि, वो अपनी यात्रा के लिए आभारी है लेकिन उनको लगता है कि अभी उनको बहुत कुछ हासिल करना है। हुमा कुरैशी की इस बात से साफ जाहिर हो रहा है कि वो अपने करियर में और भी कई दमदार रोल भी करना चाहती है।हुमा कुरैशी बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बनना चाहती है। बता दें कि, फिल्मों के अलावा हुमा कुरैशी ने कई वेब सीरीज में काम किया है। अगर बात करें हुमा कुरैशी की फिल्म बेल बाटम की तो इसमे उनके अलावा अक्षय कुमार, लारा दत्ता और वाणी कपूर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
ये फिल्म इसी 19 अगस्त को जी5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।