टीवी की जानी-मानी ऐक्ट्रेस और मशहूर डांसर सुधा चंद्रन कई सालों से एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी चेक के दौरान एक गंभीर परेशानी का सामना कर रही हैं, जिसका दर्द अब जाकर छलका है। सुधा चंद्रन ने एक दुर्घटना में अपना पैर खो दिया लेकिन एक कृत्रिम पैर का उपयोग करके फिर से नृत्य और अभिनय में लौट आई।

सुधा चंद्रन ने बताया कि वे कई बार यह स्थिति झेल चुकी हैं और अब जब बात हद से ज्यादा बढ़ी तो उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी स्थिति बयां करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया।

उन्होंने कहा- यह एक बहुत ही पर्सनल चीज है जो मैं हमारे प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी को बताना चाहती हूं। यह मेरी केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है। मेरा नाम सुधा चंद्रन है और मैं पेशे से एक ऐक्ट्रेस और प्रफेशनल डांसर हूं। मैंने आर्टिफिशल लिंब के साथ डांस करके इतिहास रचा और अपने देश को गौरवान्वित किया। लेकिन जब भी मैं प्रफेशनल विजिट्स पर जाती हूं तो मुझे हर बार एयरपोर्ट पर रोका जाता है। जब मैं सिक्यॉरिटी और सीआईएसएफ ऑफिसर्स से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज मेरे आर्टिफिशल लिंब के लिए ईटीडी टेस्ट कर दीजिए, तो वो फिर भी मुझे मेरा आर्टिफिशल लिंब उतारकर उन्हें दिखाने के लिए कहते हैं।'

'मोदी जी क्या यह इंसानियत के तौर पर संभव है? क्या हमारा देश इसी के बारे में बात कर रहा है? क्या एक महिला दूसरी महिला को इसी तरह इज्जत देती है? मोदी जी मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि जिस तरह आप सीनियर सिटीजन को कार्ड देते हैं ताकि वो कह सकें कि सीनियर सिटीजन हैं, उसी तरह हम लोगों के लिए भी कुछ इंतजाम करें।'

सुधा चंद्रन के इस पोस्ट पर खूब रिऐक्शन आ रहे हैं। करनवीर बोहरा से लेकर अदा खान और अन्य सेलेब्स के साथ-साथ फैन्, ने भी इस स्थिति पर दुख जताया है।

Related News