56 की उम्र में अभिनेत्री चित्रा ने ली अंतिम सांसे,रजनीकांत के साथ दे चुकी हिट फिल्में
दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री चित्रा (56) का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 1975 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' में बतौर बाल कलाकार डेब्यू करने वाली चित्रा ने अभिनेता रजनीकांत, सरथकुमार समेत कई दिग्गजों के साथ काम किया। चित्रा 2 हिंदी फिल्म 'रज़िया' और 'एक नई पहेली' में भी नज़र आई थीं।