Birthday Special: कोई भी फिल्म करने से पहले ये एक शर्त जरूर रखती है Sunny Leone, जानकर होगी हैरानी
बॉलीवुड की लैला, सनी लियोनी को कौन नहीं जानता। वे आज अपना जन्मदिन मन रही है। अपने हॉट अंदाज और काम की वजह से फिल्म इंड्रस्टी में आज उनका नाम बेहद ही पॉपुलर है। सनी बादशाह शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के साथ काम कर चुकी हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम करने से पहले सनी कौनसी शर्त रखती है। इसके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे।
फिल्मों में बोल्ड सीन्स करने के लिए सनी लियोनी पर कई बार सवाल उठते हैं। किसी भी बोल्ड सीन करने से पहले सनी की एक शर्त होती है कि वे किसी भी एक्टर के साथ बोल्ड सीन्स नहीं करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी लियोनी कोई भी इंटीमेट सीन एक्टर के साथ नहीं बल्कि अपने पति डैनियल वेबर के साथ करने की ही शर्त रखती है। इसलिए सनी लियोनी के पति डैनियल बोल्ड सीन के दौरान एक्टर के बॉडी डबल बनते हैं।
कई फिल्मों में अब तक सनी के पति डेनियल एक बॉडी डबल के रूप में काम कर चुके हैं। इसी के बाद वे बोल्ड सीन शूट करती है। वे तभी कोई फिल्म करने को राजी होती है जब उनकी ये शर्त मानी जाती है।