बॉलीवुड में मचा हड़कंप, अमिताभ की नातिन से शादी करना चाहता है यह अभिनेता
बॉलीवुड जगत की बात करे तो यहां प्यार और अफेयर का सिलसिला तो चलता रहता है। वैसे बॉलीवुड स्टारकिड की बात करे तो जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी अपनी डेब्यू फिल्म 'मलाल' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का काफी जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा है। हालांकि इस डेब्यू के पहले मीजान द्वारा मीडिया के सामने एक ऐसी बात कह दी गई है जिससे वह अलग ही तरह से सुर्खियों में बने हुए हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीजान द्वारा अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से शादी रचाने की ख्वाहिश सामने रखी गई है। बीते सालों में मीजान मिजान जाफरी और नव्या को बहुत बार साथ देखा गया है। जिसके बाद से ही दोनों का नाम भी जुड़ रहा है।
हाल ही में मिजान जाफरी एक शो पर गए थे, जहां उनसे एक गेम के दौरान पूछा गया था कि वो नव्या, सारा और अनन्या में से किसे किल करना चाहेंगे, किसके साथ शादी करना चाहेंगे और किसके साथ केवल हुक अप करना चाहेंगे? इन सवालों के जवाब में मिजान ने कहा, वो नव्या के साथ शादी करना चाहेंगे, सारा के साथ हुक अप करना चाहेंगे और अनन्या को वे किल करना चाहेंगे।