संजीव कुमार अपने समय के फेमस अभिनेता थे और उन्हें लोग आज भी काफी मानते हैं। उन्होंने अपने जीवन में किसी से विवाह नहीं किया। लेकिन प्रेम उन्हें कई बार हुआ। तो आखिर ऐसा क्या कारण था कि प्रेम करने के बाद भी उन्होंने किसी से विवाह नहीं किया? इसके पीछे एक अन्धविश्वास है। उन्हें यह अन्धविश्वास था की इनके परिवार में बड़े पुत्र के 10 वर्ष का होने पर पिता की मृत्यु हो जाती है। उनके दादा, पिता और भाई के साथ ऐसा हो चूका था। इसलिए उन्होंने कभी शादी नहीं की।

संजीव कुमार ने अपने भाई के बेटे को गोद लिया और उसके दस वर्ष का होने पर उनकी मृत्यु हो गयी!

वे बेहद ही कमाल के अभिनेता थे और अभिनय से उन्होंने करोड़ों लोगो का दिल जीत। मात्र 20 साल की उम्र में उन्होंने 'संघर्ष' फ़िल्म में दिलीप कुमार की बाँहों में दम तोड़ने का दृश्य इतना शानदार किया कि उनकी एक्टिंग देख कर दिलीप कुमार भी दंग रह गए थे।

उन्होंने कई फिल्मों में शानदार भूमिका की और बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया। जब लेखक सलीम ख़ान ने त्रिशूल में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के पिता की भूमिका निभाने का आग्रह किया तो इनका अभिनय इतना जबरदस्त रहा कि उन्हें ही केन्द्रीय करेक्टर मान लिया गया।

Related News