साउथ की इस एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं आमिर खान के बेटे, इस बैनर तले करेंगे काम
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के बेटे जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित बैनर यशराज बैनर की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की जानी मानी अभिनेत्री शालिनी पांडे नजर आएगी। गौरतलब है कि एक्ट्रेस शालिनी पांडे साउथ की सुपर डुपर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ अपॉजिट किरदार में नजर आईं थीं, जिसका हिंदी रीमेक कबीर सिंह बनाया गया था। खबरों की मानें तो शालिनी और जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म को रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। फिलहाल आमिर खान के बेटे की डेब्यू फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है।