राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां के सभी किसान करते हैं एक्टिंग, इनके खेतों में होती है शूटिंग
दोस्तों, दुनिया का हर सैलानी एक बार राजस्थान जरूर देखना चाहता है। फिल्मों की शूटिंग करने के लिए फिल्मी कलाकारों की पहली पसंद राजस्थान है। पूरे देश में राजस्थान ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां भारतीय संस्कृति की पुरानी यादें आज भी मौजूद हैं। यहां का गीत-संगीत, राजा-महाराजाओं के भव्य किले तथा पौराणिक मंदिर राजस्थान की धरोहर हैं।
दोस्तों, अगर हम फिल्मों की शूटिंग की बात करें तो राजस्थान में एक ऐसा गांव भी हैं, जहां के किसान और ग्रामीण खेती नहीं बल्कि एक्टिंग करते हैं। इस गांव का शायद ही ऐसा कोई सदस्य हो, जिसने किसी ना किसी फिल्म में एक्टिंग नहीं की हो।
जी हां, राजस्थान के इस गांव का नाम चिरवा है, जो उदयपुर इलाके में आता है। चिरवा गांव के किसान खेती नहीं करते हैं बल्कि फिल्मों में अभिनय करते हैं। इस गांव की आबादी 2000 के आस-पास है। इस गांव में साल के बारह महीने किसी ना किसी फिल्म या सीरियल की शूटिंग होती रहती है। जिससे ग्रामीणों को काम मिलता रहता है। ग्रामीणों मुताबिक, यहां का हर नागरिक रोज करीब 500 से 1500 रुपए तक कमा लेता है। चिरवा गांव के निवासियों को एक्टिंग करने में अब जरा भी दिक्कत नहीं आती है।
चिरवा गावं के मुखिया देवीलाल के अनुसार, इस गांव के खेत वर्षों से खाली पड़े हैं। इन खेतों का इस्तेमाल केवल शूटिंग के लिए किया जाता है। राजस्थान सरकार फिल्मी दुनिया के लोगों को इस गांव में शूटिंग करने के लिए विशेष टेक्स छूट भी देती है। बता दें कि राजस्थान का चिरवा गांव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।