प्रियंका और निक जोनस US मैगजीन पर करेंगे केस, ये है वजह
2018 में अपनी शाही शादी को लेकर चर्चा में रहीं प्रियंका ने अपने टैलेंट के दमपर बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बना भी ली है। शादी के बाद प्रियंका-निक अक्सर चर्चा का विषय बने हुए है। कभी इवेंट तो कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर। हाल में यूएस बेस्ड मैगजीन ने दावा करते हुए कवर स्टोरी भी छापी थी कि शादी के मात्र 117 दिनों के बाद ये सेलिब्रेटी कपल तलाक लेने भी जा रहा है।
इस खबर के बाद से ही हर जगह प्रियंका-निक के रिश्ते की चर्चा भी छाई हुई हैं। सोर्स के मुताबिक कहना है कि ऐसी खबरों को सिर्फ अपनी कॉपीज बेचने के लिए रचा भी जा रहा है। लेकिन प्रियंका और निक ने अब इस मैगजीन पर केस करने का मन भी बना लिया है।
इस मैगजीन में छपी खबर के मुताबिक लिखा भी गया था कि निक अपनी बीवी प्रियंका के नखरों की वजह से बहुत परेशान भी हो चुके हैं। निक उनकी ऐसी हरकतों से परेशान भी हो चुके हैं, और इस वजह से दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया हैं। लेकिन ये बात में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। खबर ऐसा है कि बहुत जल्द प्रियंका-निक केस करने वाले है।