भारत के असली स्कूल और कॉलेजों में हुई हैं इन 8 बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग
बॉलीवुड डेस्क। फ़िल्मी दुनिया में हॉलीवुड के बाद बॉलीवुड की फ़िल्में विश्वभर के सिने प्रेमियों द्वारा पसंद की जाती हैं। दो से तीन घंटों की इन फिल्मों को बनाने में करोड़ो रूपये का खर्च आ जाता हैं। करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद फिल्मों को दर्शकों के सामने लाया जाता हैं, जिसके बाद दर्शक ही उनके हिट और फ्लॉप का आकलन करते हैं। फिल्मों को हिट कराने के लिए पैसों के साथ साथ शूटिंग लोकेशन का भी ख़ास महत्त्व होता हैं।
फिल्मों की शूटिंग लोकेशन पर काफी हद तक निर्भर करता हैं कि, वह दर्शकों को कितना पसंद आएगी। आज हम इस आर्टिकल में कुछ सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों की बात करेंगे जिनकी शूटिंग में भारत के असली स्कूलों और कॉलेजों में हुई हैं।
बात करते हैं सलमानखान स्टारर फिल्म बॉडीगार्ड कि, जिसकी कई हिस्से पुणे स्थित एमबीए इंस्टिट्यूट 'सिम्बोसिस यूनिवर्सिटी' में शूट किये गए। फिल्म में इंस्टिट्यूट के पूरे कैंपस को भी दिखाया गया हैं।
आमिर खान की फिल्म '3 इडियट' की शूटिंग बंगलुरु स्थित फेमस मैनेजमेंट कॉलेज 'इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट' में की गई थी। इसके अलावा शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'मैं हूं ना' की शूटिंग डार्जिलिंग स्थित संत पॉल स्कूल में हुई थी।
वही बात करें फिल्म 'लक्ष्य' की जिसमें ऋतिक रोशन मिलिट्री के एक जवान के रूप में नजर आये थे। इस फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में फिल्माया गया था।
बॉलीवुड के भाई संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी हिट और पॉपुलर फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की शूटिंग मुंबई के ग्रांट मडिकल कॉलेज में की गई थी।
वही आमिर खान के करियर की जबरदस्त और यादगार फिल्मों में से एक 'लगान' की शूटिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुई थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत फेमस है।
'स्टूडेंट ऑफ द इयर' और 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी कई फ़िल्में स्कूल और कॉलेजों में शूट की गई हैं।