सुशांत केस में सीबीआई जांच का 7वां दिन: जल्द गिरफ्तार हो सकती है Riya Chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का आज सातवां दिन है। सीबीआई की पूछताछ में अब तक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। इस बीच सुशांत के पिता के के सिंह ने पहली बार रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाया है। सुशांत के पिता ने रिया को सीधे-सीधे हत्यारा बताया है।
एक्टर सुशांत सिंह राजूपत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा होने के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "रिया लंबे समय से मेरे बेटे को जहर दे रही थी। वह सुशांत की हत्यारी है। जांच एजेंसी को रिया और उसके साथियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सजा दिलानी चाहिए।"
इसी बीच सुशांत के परिवार के वकील का कहना है कि पहले हमें बताया गया था सुशांत को इलाज के दौरान कुछ दवाइयां दी जा रही थीं। अब हमें पता चल रहा है कि सुशांत को कोई बैन या फिर खतरनाक ड्रग दिया जा रहा था।