उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
देहरादून: पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत के 2014 में देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान से नाराज उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज कर मामला दर्ज करने की मांग की है. रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने शिकायत देते हुए कंगना के इस बयान को देशद्रोही और भड़काऊ करार दिया है. उन्होंने बताया कि कंगना सुर्खियां बटोरने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं और उनका असली चेहरा आज सामने आ गया है.
कंगना ने उन वीर सपूतों का अपमान किया है, जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उन्होंने कहा कि कंगना ने भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी और रानी लक्ष्मी बाई का अपमान किया है और स्वतंत्रता संग्राम में जान गंवाने वाले लाखों लोगों का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
वहीं देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की तरह उत्तराखंड कांग्रेस में भी महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की मांग की गई है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत भी शीर्ष नेतृत्व के सामने इसकी पैरवी कर चुकी हैं. अनुपमा रावत ने बताया है कि यूपी में पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट दिए जाने की पुरजोर वकालत की है. उत्तराखंड महिला कांग्रेस भी इसकी काफी वकालत करती है। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया जाना चाहिए.