सलमान खान की ये 12 फिल्में रीमेक, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं!
बता दें कि सलमान खान इन दिनों काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। दरअसल सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने वाली है, ऐसे में वे अपनी इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। इसके साथ ही सलमान खान अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इतना ही नहीं सलमान खान बहुत जल्द ही दो अन्य फिल्मों इंशाल्लाह और वेटरन रीमेक की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं। अगर रीमेक फिल्मों की बात की जाए तो सलमान खान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, जो किसी ना किसी फिल्म की रीमेक थीं। आइए जानते हैं, सलमान खान की कितनी फिल्में रीमेक थीं।
1- भारत
अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत एक कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर का रीमेक है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन पर बनी है। इस फिल्म में एक आदमी की 1947 से लेकर 2010 तक की कहानी है।
2- टाईगर ज़िंदा है
सलमान खान की हिट मूवी टाईगर ज़िंदा है, मलयालम फिल्म टेक ऑफ का रीमेक है। इस मूवी में सलमान खान का शानदार एक्शन और ग्लैमर देखते ही बनता है।
3- लव
फिल्म लव का गाना साथिया तूने क्या किया आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। सलमान खान की यह फिल्म तेलुगू फिल्म प्रेम की रीमेक थी। हालांकि यह फिल्म ज़्यादा कमाई नहीं कर सकी थी।
4- हम आपके हैं कौन
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन, भोजपुरी फिल्म नदिया के पार का रीमेक थी। भोजपुरी फिल्म नदिया के पार 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म थी।
5- जुड़वा
सलमान खान की हिट मूवी जुड़वा जैकी चैन की एक फिल्म से इंस्पायर थी और यह एक तेलुगू फिल्म हेलो ब्रदर का रीमेक थी।
6- बीवी नं1
सलमान खान की हिट मूवी बीवी नं1 एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी। लेकिन उस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों में से है।
7- कहीं प्यार ना हो जाए
सलमान की यह फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन इसके गाने आज भी लोग गाते हैं। यह फिल्म द वेडिंग सिंगर का रीमेक थी।
8- क्योंकि
सलमान खान की फिल्म क्योंकि के गाने सुपरहिट थे, हांलाकि यह फिल्म फ्लॉप थी। यह फिल्म तेलुगू फिल्म का रीमेक थी।
9- तेरे नाम
सुपरहिट मूवी तेरे नाम सलमान खान की यादगार फिल्मों में से एक है। ये फिल्म एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी।
10- वांटेड
महेश बाबू की तेलुगू फिल्म को सलमान खान ने हिंदी में रीमेक किया था। वांटेड फिल्म ने सलमान खान के डूबते करियर को दोबारा पटरी पर ला दिया था।
11- रेडी
सलमान खान की हिट मूवी रेडी भी इसी नाम की एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी।
12- बॉडीगार्ड
सलमान खान की सुपरहिट मूवी बॉडीगार्ड भी एक तेलुगू फिल्म की रीमेक थी।