बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन एक मशहूर और कामयाब एक्टर हैं। इन्होंने हिंदी सिनेमा को बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। बता दें कि अजय देवगन 50 साल के हो चुके हैं और उनके फैंस की संख्या करोड़ों में है। आज की युवा पीढ़ी उनकी फिल्मों को देखते-देखते बड़ी हुई हैं। अजय देवगन ने एक्सन फिल्मों से लेकर बहुत सी कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने टैंगो चार्ली, दिलजले, और द लेजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी अनेकों देशभक्ति फिल्मों में भी काम किया है जिनको देखकर लोगों के जहन में देशभक्ति का ज्वार फूट पड़ता हैं।

कहने का तात्पर्य यह है कि अजय देवगन एक ऐसे अभिनेता हैं जो हर प्रकार की फिल्मों में फिट बैठते हैं उनको फिल्म में किसी भी प्रकार का रोल मिल जाए वह अपने अभिनय से उसमें जान डाल देते हैं। अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब तक बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हैं। आज भी दर्शक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन अपने फिल्मी करियर के दौरान अजय देवगन ने कुछ ऐसी फिल्मों को ठुकरा दिया जो बाद में सुपरहिट साबित हुई। इन फिल्मों को रिजेक्ट करके अजय देवगन बहुत पछताए होंगे, आईए जानते हैं वो फिल्में कौन सी है.

डर ( 1993 ) :

साल 1993 में आई मशहूर फिल्म ‘डर’ आपने जरुर देखी होगी। इस फिल्म में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही और इस फिल्म ने शाहरुख खान को बड़ा स्टार बना दिया था। लेकिन शायद आपको मालूम ना हो इस फिल्म के निर्माता शाहरुख खान की जगह अजय देवगन को लेना चाहते थे। अजय देवगन को इस रोल के लिए ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उस वक्त वह किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

बाजीराव मस्तानी ( 2015 ) :

यह वह फिल्म है जिसने रणवीर सिंह को बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल कर दिया था। इस फिल्म के चलते ही रणवीर और दीपिका पादुकोण की नजदीकियां बढ़ी थी। लेकिन इस फिल्म में बाजीराव का किरदार पहले रणवीर को नहीं बल्कि अजय देवगन को ऑफर हुआ था लेकिन अजय अपने बिजी शेड्यूल की वजह से यह फिल्म नहीं कर पाए। उन्हें यह फिल्म ना करने का गम जरुर होगा क्योंकि इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.

करण-अर्जुन ( 1995 ) :

करीब 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘करण-अर्जुन’ आज भी जब टीवी पर आती है तो देखने से मन नहीं भरता और जितनी बार भी देखो यह फिल्म नई लगती है। अगर आप टीवी ज्यादा देखते है तो मैं दावे से कह सकता हूं की आप यह फिल्म कई बार देख चुके होंगे। फिल्म में सलमान और शाहरुख की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म बहुत हिट हुई लेकिन बता दें की इस फिल्म में सलमान खान का रोल पहले अजय देवगन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसको करने से इंकार कर दिया था.

पद्मावत ( 2018 ) :

पिछले साल ही रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावत काफी ज्यादा विवादों में रही और इस फिल्म की लेकर खूब बवाल मचा। फिल्म को कुछ राज्यों में बैन भी किया गया मगर बावजूद इसके फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा कमाएं , लेकिन अजय देवगन इस फिल्म की कमाई को देखकर जरुर पछताए होंगे क्योंकि इस फिल्म में खिलजी का रोल रणवीर से पहले अजय को करने के लिए कहा गया था लेकिन डेट नहीं होने के कारण वह यह फिल्म नहीं कर पाए थे.

कुछ कुछ होता है ( 1998 ) :


सबसे पॉपुलर हिंदी रोमांटिक फिल्मों में से एक ‘कुछ कुछ होता है’ भी अजय देवगन को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम नहीं किया। साल 1998 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान जैसे कई बड़े सितारों ने काम किया था। इस फिल्म के गाने आज भी बहुत पसंद किए जाते है। वैसे बता दे की इस फिल्म के रिलीज होने के 4 महीनों बाद ही अजय देवगन और काजोल ने शादी कर ली थी।

Related News