पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'संजू'
इंटरनेट डेस्क |रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस कर रही है। फिल्म रोज रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 120.06 करोड़ का बिज़नेस कर सलमान खान को जबरदस्त टक्कर दी है। इसी के साथ रणबीर की फिल्म पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 34.75 , दूसरे दिन (शनिवार) 38.60 करोड़ और तीसरी दिन (रविवार) 46.71 करोड़ का कारोबार कर फिल्म ने पहले वीकेंड पर 120.06 करोड़ का कारोबार कर लिया है। सलमान खान की 'रेस 3' ने पहले वीकेंड पर 106.47 करोड़ का कारोबार कर किया था।तरन आदर्श के दूसरे ट्वीट के मुताबिक, 'फिल्म 'संजू' देश में नहीं विदेशो में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में A$ 931,947 का बिज़नेस किया। वहीं फिल्म 'पद्मावत' पहले वीकेंड पर A$ 1,728,642 की कमाई कर पहले स्थान पर है।इस फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, विक्की कौशल, जिम सरब जैसे स्टार्स है।