फ्लॉप होने के बाद भी रानियों जैसी लाइफ जी रही है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस
विवाह फिल्म की क्यूट एक्ट्रेस अमृता राव अपनी ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा चर्चे में रही है। लेकिन काफी समय से अमृता लाइमलाइट से दूर रही है। विवाह फिल्म में लोगों ने अमृता की एक्टिंग को काफी पसंद किया, फिर वह इश्क विश्क फिल्म से सुर्खियों में आईं। लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो अमृता ने 7 साल तक आरजे अनमोल को डेट किया।
उन्होंने 2016 में अनमोल से शादी कर ली। तब से वह फिल्मों से दूर है। 6 साल पहले ही वह फिल्म ठाकरे में दिखी थी। अमृता के पास अब कोई फिल्म नहीं है और वह सिर्फ फैशन शो ही कर रही है।
एक इंटरव्यू में अमृता ने अपने करियर को लेकर कहा था कि,साल 2010 में मैंने अमिताभ बच्चन, तब्बू और अर्जुन रामपाल के साथ एक बड़ी फिल्म साइन की थी। मुझे पूरी फीस भी मिल गई थी । लेकिन किसी वजह से फिल्म नहीं बन पाई । ये मेरे करियर के लिए सबसे खराब समय था । फ्लॉप करियर के बावजूद अमृता का नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेज में शामिल है। उनकी सालाना आय 20 मिलियन डॉलर है । वह कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं जिसके लिए वो मोटी रकम लेती हैं।