श्रीलंका बम धमाकों में बाल-बाल बची ये एक्ट्रेस
श्रीलंका में गिरजाघरों और पांच-सितारा होटलों में रविवार को ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम बरामद हुआ ह। होटलों में हुए आत्मघाती हमलों समेत आठ बम धमाकों में 215 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 500 अन्य लोग घायल हो गये। लेकिन इसी बीच प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री राधिका शरद कुमार श्रीलंका में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में बाल-बाल बची हैं।
राधिका श्रीलंका घूमने के लिये गयी हुई हैं। वह कोलंबो के उस होटल से कुछ ही देर पहले निकली थीं जिसमें एक धमाका हुआ। अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। श्रीलंका में बम धमाके से पूरा देश बहुत सदमे है।
अभिनेत्री राधिका ने एक ट्वीट में कहा, ‘हे भगवान! श्रीलंका में बम धमाके, भगवान हमलोगों का साथ दें। मैं अभी-अभी कोलंबो सिनामोन ग्रैंड होटल से बाहर निकली हूं और उस होटल में बम धमाका हुआ है।