बॉलीवुड में प्यार और ब्रेकअप का सिलसिला तो चलता रहता है। लेकिन आज हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्‍ट्रेस एमी जैक्‍सन की तो, खूबसूरती और एक्टिंग के मामले में इनका कोई जबाब नहीं। पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो, एमी अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू संग लंबे समय से र‍िलेशनश‍िप में हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन शादी से पहले एमी जैक्सन प्रेग्नेंट हैं। हाल में सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड पानायिटू संग फोटो शेयर करते हुए एमी ने खुद इसकी जानकारी दी थी।

खबरो के मुताबिक एक्ट्रेस सिंपल ग्रीक वेडिंग चाहती हैं। लेकिन इससे पहले वो 5 मई को लंदन में अपने घर पर एक ग्रैंड एंगेजमेंट बैश आयोजित कर रही हैं। खबरों के अनुसार एंगेजमेंट के बाद जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।

एमी ने शादी के लिए ग्रीस की लोकेशन को फाइनल किया है। एमी जैक्‍सन अपनी वेड‍िंग समंदर किनारे करना चाहती हैं। अभी शादी का डेट फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन एंगेजमेंट के बाद ही दोनों शादी करने वाले है।

Related News