बॉलीवुड के ये दो बड़े स्टार्स कैंसर से लड़ रहें है जिंदगी की लड़ाई
इंटरनेट डेस्क। इन दिनों कैंसर सबसे ज्यादा होने वाली बीमारी है, हमारे आस-पास के बहुत से लोग इस बीामरी से अपनी लड़ाई लड़ रहे है। बहुत ही कम लोग इस लड़ाई में कैंसर को हराकर जीतते है। बड़े- बड़े खिलाड़ीयों, सेलिब्रिटी, राजनेताओ को भी कैंसर हो रहा है और वो भी इससे लड़ रहे है।
बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटी जैसे मुमताज, मनीषा कोराइला, लिसा रे कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके है और उस लड़ाई में जीत हासिल कर चुके है। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड में दो ऐसे भी सेलिब्रिटीज है जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। तो चलिए आपको बताते है उनके बारे में।
सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने 1994 में फिल्म आग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग और मासूम चेहरे से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनायी। सोनाली ने 2002 में गोल्डी बहल से शादी की हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी। इस दिनों अभिनेत्री न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं।
उन्होंने कहा है कि वो इस बीमारी से हार नहीं मानेगी और वह इस बीमारी का सामना करेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने नये लुक में फोटोज शेयर की है। इस फोटो में सोनाली, सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय हैं। उन्होंने कहा कि अब मैं हर छोटे से छोटे लम्हें को भी बहुत ही अच्छे से जीने की कोशिश करती हूं। यह समय बहुत ही कठिन है लेकिन मैं उसे वैसे ही जी रही हूं जैसे जीना चाहती हूं।
इरफान खान
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेता भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके है। कुछ समय पहले उनके कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आई जिसके बाद बॉलीवुड में सबको एक बड़ा झटका लगा था।
अभिनेता अभी लंदन में मस्तिष्क में मौजूद कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। एक इंटरव्यू में इरफान खान ने कहा था कि जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तो मैं बहुत लाचार महसूस कर रहा था। वो अभी भी कैंसर से लड़ रहे है।