बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को यानि कल 30 साल की हो जाएगी। उनका जन्म 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था। नेहा कक्कड़ भले आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं, लेकिन कभी उनके पिता के पास उनकी बहन और भाई का पेट भरने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। लेकिन कहते है ना हर किसी का समय आता है। ठीक इसी तरह नेहा की ज़िन्दगी में भी खुशियां आई।

ये बात खुद सिंगर नेहा कक्कड़ ने शेयर की थी। नेहा ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बात शेयर करते हुए बताया था, कि उनका परिवार पहले इतना गरीब था कि उनकी बहन जिस स्कूल में पढ़ती थीं उसी स्कूल के बाहर उनके पिता समोसे बेचा करते थे।

नेहा आज बॉलीवुड की कामयाब सिंगर्स में से एक हैं, लेकिन शुरुआत में वह चौपाटी में जागरणों में दिन-रात गाया करती थीं। नेहा हमेशा अपने गानों की वजह से चर्चे में रहती है। लेकिन उससे भी ज्यादा ने नेहा अभिनेता हिमांश कोहली के साथ रिलेशन को लेकर चर्चे में रही, लेकिन पिछले दिनों उनका हिमांश से बेक्रअप हो गया। अब वह अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं।

Related News