Nach Baliye Season 9: इन 7 सुपरहिट जोड़ी के साथ होगा धमाका !
टीवी के सबसे लोकप्रिय डांस कपल शो नच बलिए 9 का आगाज जल्द होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी बहुत धमाल होने वाला है। इस बार भी टीवी के कई लोकप्रिय रियल लाइफ कपल इस शो का हिस्सा बनते नजर आयेंगे। खबरों के मुताबिक इस सीजन के प्रोड्यूसर सलमान है। जज की बैठत करे तो कैटरीना कैफ के जज होने की चर्चा के साथ-साथ शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि इस बात की कोई तय जानकारी सामने नहीं आयी हैं।
कंटेस्टेंट के तौर पर सबसे पहले हिना खान और रॅाकी का नाम सामने आया है। लेकिन हिना नच बलिए का हिस्सा होने से इंकार कर चुकी हैं। लेकिन अब उन सभी कंटेस्टेंट के नाम जो कि हाल ही में लीक हुई नच बलिए कंटेस्टेटं की लिस्ट का हिस्सा हैं। तो ये है वो 7 जोड़ी नच बलिए 9 में हिस्सा ले रहे है।
1. दिव्या अग्रवाल और वरुण
2. रुबीना और अभिनव
3. कविता और रोहित
4. दृष्टि धामी और नीरज खेमका
5. प्रिंस और युविका
6. गौतम रोड़े और पत्नी पखुड़ी
7. श्रीसंत और भुवनेश्वरी