बॉलीवुड जगत की बात करे तो आए दिन प्यार और अफेयर का चर्चा चलता ही रहता है। वैसे आज हम बात करेंगे एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान की जो बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वे फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे। फिल्म से पहले मीजान अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चे में हैं।

https://hindi.timesnownews.com/bollywood/bollywood/article/jaaved-jaaferi-son-malaal-actor-meezaan-opens-up-about-dating-rumours-with-navya-naveli-nanda/434691

खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं। हालांकि अब इस पर मीजान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मुंबई मिरर ने एक इंटरव्यू के दौरान मीजान से नव्या नवेली नंदा के साथ डेटिंग को लेकर बात की। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि हम एक ही फ्रेंड सर्कल से हैं।

नव्या मेरी बहन अलवीरा की बेस्ट फ्रेंड हैं और मेरी एक बहुत अच्छी फ्रेंड है। मैं किसी के भी साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं। दरअसल मीजान और नव्या की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सेम कलर के आउटफिट में नजर आ रहे थे। इस फोटो ने इन खबरों को और हवा दी।

Related News