फ्रांस में चल रहे 72th इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने डेब्यू किया। इवेंट के दौरान हिना खान ने हर किसी को इम्प्रेस किया। हिना ने कांस में डेब्यू कर लिया है और अपनी लुक से खूब वाहवाही लूटी। जहां पहले दिन हिना ने Ziad Nakad का डिजाइन किया ग्रे कलर का केप स्लीव्स गाउन पहना, वहीं इस बार उन्होंने ब्लैक मैटेलिक थाई हाई स्लिट गाऊन में अपनी हॉट लुक से हर किसी को दीवाना बना लिया।

इवेंट के दौरान हिना का खूबसूरत गाउन काफी खुशियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। हिना का कांस लुक न केवल फैंस को पसंद आया बल्कि बॉलीवुड सितारे भी उनकी लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे है।

आपको बता दें कि हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में डेब्यू किया। उनका ये डेब्यू बेहद शानदार रहा। हिना को रेड कार्पेट पर पूरे कॉन्फिडेंट के साथ नज़र आई। हिना ने अपने लुक और ड्रेसिंग स्टाइल से साबित कर दिया कि वो एक स्टाइल दीवा हैं।

Related News