110 कारीगरों की 3,720 घंटो की मेहनत के बाद तैयार हुआ, प्रियंका चोपड़ा का वेडिंग लहंगा
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 1-2 दिंसबर को क्रिश्चियन व हिंदू रिवाज से शादी कर चुके हैं। जोधपुर के उम्मेद भवन में शाही ठाठ-बाट से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है। ऐसे में इंडियन शादी में प्रियंका ने लाल रंग का शादी का खुबसूरत जोड़ा पहना है। अगर इस खूबसूरत लेहंगा की बात करे तो फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने इसे तैयार किया है।
हाल ही में सब्यसाची मुखर्जी ने प्रियंका चोपड़ा के इस लहंगे के बारे में कई खास बातें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। यह पूरा लहंगा हाथ की गई कारीगीरी से बना है। इस लहंगे को एक-दो नहीं बल्कि पूरे 110 कोलकाता के कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है, जिसमें पूरे 3,720 घंटों का समय लगा है। कीमत की बात करे तो अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
प्रियंका के दूल्हा निक भी सब्यसाची की ही डिजाइनर शेरवानी में नजर आए हैं। शादी में पहनी गई प्रियंका की ज्वेलरी भी अनकट डायमंड, पन्ना और जपानी मोतियों से 22 कैरेट गोल्ड में बने हैं।