बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा है. उन्होंने न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम है सोना. पिछले दिनों उनके पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस भी यहां खाना खाने पहुंचे थे. इस दौरान उनके भाई केविन भी उनके साथ दिखाई दिए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं.

प्रियंका चोपड़ा का ये रेस्टोरेंट एकदम देसी है. जिसमें भारतीयों के फेवरेट फूड सर्व किए जाते हैं. गोलगप्पे से लेकर वड़ा पाव, डोसा समोसा, कुल्चा सब इसके मेन्यू में हैं. यानी अगर आप न्यूयॉर्क में तो कम से कम खाने के लिए इंडिया का मिस नहीं करना पड़ेगा.

लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी सी हल्की करनी पड़ेगी. मुंबई में जो वड़ा पाव महज 20-30 रुपए में मिल जाता है, सोना में उसके लिए 14 डॉलर यानी करीब 1039 रुपए चुकाने पड़ेंगे. सिर्फ वडा पाव ही नहीं एक समोसे की कीमत भी यहां 1039 रुपये रखी गई है.

Related News