सलमान खान हैं शादीशुदा, दुबई में है 17 साल की बेटी', ट्रोल के दावे का भाईजान ने दिया जवाब
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान जहां एक ओर अपनी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं, वहीं वह अपने भाई अरबाज खान के टॉक शो 'पिंच' के दूसरे सीजन के प्रीमियर एपिसोड में नजर आए। 'पिंच 2' (Pinch 2) में अरबाज खान शो के फॉर्मेट के हिसाब से सोशल मीडिया पर किए जाने वाले ट्वीट्स पर गेस्ट से सवाल पूछते हैं। इनमें कई ट्रोल्स भी होते हैं।
सलमान खान के साथ भी अरबाज ने यही किया। इस दौरान एक मजेदार ट्वीट में यूजर ने दावा किया कि सलमान खान शादीशुदा हैं और उनकी यह सीक्रेट फैमिली दुबई में रहती है, जिसमें एक 17 साल की बेटी भी है। गेस्ट बनकर आए 'भाईजान' सलमान ने इसका मजेदार जवाब भी दिया। सलमान खान के बकरीद के मौके पर बुधवार को इस एपिसोड का लिंक ट्वीट करते हुए फैन्स को ईदी भी दी है।
अरबाज ने इस दौरान कहा कि अधिकतर ट्वीट्स यकीनन पॉजिटिव हैं, लेकिन कुछ ट्वीट्स ऐसे हैं जिनमें अजीब दावे किए गए हैं। इनमें से ही एक ट्वीट में बीते साल एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान सीक्रेट शादी कर चुके हैं। उनकी 17 साल की बेटी है और यह फैमिली दुबई में रहती है। यूजर ने ट्वीट में लिखा है, 'कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोगों को कब तक मूर्ख बनाएगा।'