मीका सिंह ने जबरदस्ती किया था राखी सावंत को किस, जानिए क्या था पूरा माजरा
बॉलीवुड जगत में हमेशा चर्चा का विषय चलता रहता है। कोई तो लव अफेयर की वजह से तो कोई अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहते है। वैसे आज हम बात करेंगे फिल्मी पर्दे के किसिंग सीन के बारे में जिसके वजह से अक्सर हर कोई सुर्खियां बटोरते है। ये बात साल 2006 की है, जब मीका सिंह की बर्थडे पार्टी में केक काटते वक्त अचानक राखी को किस कर दिया और राखी गुस्से में आग बबूला हो गईं।
पार्टी के बाद राखी ने मीका पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया था। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान मीका ने बताया, सब कुछ सही चल रहा था। राखी सावंत भी पार्टी इंजॉय कर रही थीं। लेकिन चीजें तब बिगड़ गईं जब राखी ने मेरे चेहरे पर केक लगाने की कोशिश की। मुझे स्किन एलर्जी थी।
मैंने सभी से मना किया था कि मेरे चेहरे पर केक ना लगाएं। लेकिन मना करने के बावजूद राखी मेरे चेहरे पर जबर्दस्ती केक लगाने लगीं। इस वजह से मैं गुस्से में आ गया और उन्हें सबक सिखाने के लिए मैंने उन्हें सबके सामने किस कर लिया। इसके बाद राखी ने जमकर हंगामा किया था।