दवाइयों के पैकेट के बीच खाली जगह क्यों छोड़ी जाती है ?
सवाल : दवाइयों के पैकेट के बीच खाली जगह क्यों छोड़ी जाती है ?
जवाब: दवाइयों के बीच खाली स्पेस दवाइयों के केमिकल को आपस में मिलने रोकता है। केमिकल के आपस में रिएक्शन करने का खतरा रहता है। इससे दवाइयां खराब हो जाती हैं। इसलिए पैकेट्स में जगह खाली छोड़ी जाती है|
सवाल : वो क्या है जो आग में नहीं जलता और पानी में भी नही डूबता ?
जवाब: बर्फ
सवाल : समोसा को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
जवाब: Curry Puff Rissole
सवाल: दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है?
जवाब: एवरेस्ट
सवाल: हर्ष के शासन में उत्तर भारत का सबसे महत्वपूर्ण शहर कौन था?
जवाब: कन्नौज
सवाल: किस देश के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता है?
जवाब: ग्रेट ब्रिटेन
सवाल: कितना है पृथ्वी का विषुवतीय व्यास?
जवाब: 12,755 किमी