GK Questions: कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है? क्या आप जानते हैं जवाब
सवाल- कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?
जवाब- नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल खुबसूरत केरल राज्य के मुन्नार में हर 12 साल में खिलता है. इस फूल का नाम नीलकुरिंजी. केरल की स्थानीय भाषा में नीला का तात्पर्य रंग से है और कुरिन्जी फूल का स्थानीय नाम है. इस फूल को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग यहां आते हैं।
सवाल- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं।
सवाल- भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा.
सवाल- ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाब- रेफ्लेसिया. (रेफ्लेशिया फूल मुख्य रूप से मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है।
सवाल- हवा हमे दिखाई क्यों नहीं देती ?
जवाब- हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ओक्सीजन मौजूद होती है ये पारदर्शी गैस हैं और जब इनपर प्रकाश की किरणें पड़ती हैं तो वो प्रतिबिम्बित नहीं होती है जिसके कारण हवा हमें दिखाई नहीं देती.
सवाल- पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब- मृत सागर या डेड सी