रेल की पटरिय़ों के बीच पत्थर क्यों डाले जाते हैं? जानिए जवाब
प्रश्न 1: रेल की पटरिय़ों के बीच पत्थर क्यों डाले जाते हैं?
उत्तर: ट्रेन के पटरियों पर चलने के दौरान उसमें बहुत ही तेज कम्पन्न होता है जिसके कारण पटरियों को हिलने से बचाने के लिए रेल की पटरियों के आस पास पत्थर डाल दिए जाते हैं।
प्रश्न 2: “ए मेरे वतन के लोगो” देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
उत्तर: प्रदीप
प्रश्न 3: विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?
उत्तर- तिरुअन्तपुरम्
प्रश्न 4: ATM को हिंदी में क्या कहते हैं ?
उत्तर: स्वचालित गणक यंत्र
प्रश्न 5: अस्थियों एवं पेशियों को आपस में क्य़ा जोड़ता है?
उत्तर: टेंडन
प्रश्न 6: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी का क्या नाम है?
उत्तर: जशोदाबेन मोदी
प्रश्न 7: भारत का सबसे सुन्दर जिला कौन सा है ?
उत्तर : भारत का सबसे सुन्दर जिला जयपुर, पिंक सिटी है।