सवाल- शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?
जवाब- कॉर्नियां
सवाल- कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?
जवाब- नार्वे, जो कि उत्तरी ध्रुव के पास स्थित है.
सवाल- अब तक खोजे जा चुके तारामंडल में सबसे बडे तारामंडल का क्या नाम है?
जवाब- हाइड्रा.
सवाल- मच्छर को सबसे ज्यादा कौन सा रंग पसंद होता है?
जवाब- पसीने में लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड तथा अमोनिया जैसे तत्व होते हैं और जो मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. एक शोध के मुताबिक मच्छरों में देखने और रंगों की पहचान करने की भी क्षमता होती है. ये लाल, नीले, जामुनी तथा काले जैसे रंगों को आसानी से पहचान लेते हैं.
सवाल- राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान कहां स्थित है?
जवाब- कोलकाता
सवाल- पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब- मृत सागर या डेड सी.
सवाल- संसार का सबसे बड़ा कछुआ कहां पाया जाता है?
जवाब- गैलापागोस द्वीपसमूह के सात द्वीपों पर पाया जाने वाला गैलापागोस कछुआ या गैलापागोस विशाल कछुआ (Galápagos Tortoise) संसार का सबसे बड़ा कछुआ है।
सवाल- विश्व भर में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है..
सवाल- भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी?
जवाब- इंदिरा गाँधी.

Related News