भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?
1. भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?
उत्तर: इलाहाबाद बैंक
2. भारत के किस राज्य में सूर्य सबसे पहले निकलता है?
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश
3. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है?
उत्तर: निफे
4. भारत में डाक टिकट किसने आरंभ किया था ?
उत्तर - लॉर्ड डलहौजी
5. चाय को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है ?
उत्तर - चाय को शुद्ध हिंदी में दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी कहते है।
6. कोलम्बिया (अमेरिकी स्पेश शटल ) दुर्घटना में मृत कल्पना चावला मूल रूप से कहाँ की रहने वाली थी ?
उत्तर - हरियाणा
7. 0 देशान्तर जो ग्रीनविच से होकर गुजरता है ।
उत्तर - प्रमुख याम्योत्तर