भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कौन सा है, नहीं जानते कई भारतीय
केरियर डेस्क। दोस्तों भारत में अलग-अलग जगह पर रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया गया है ताकि यात्रियों को आवागमन में किस तरह की परेशानी ना हो। भारत में आयोजित की जाने वाली अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत के रेलवे स्टेशनों से जुड़े हुए सवाल भी पूछे जाते हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जा चुका है कि भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कौन सा है, हालांकि कई लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि घूम रेलवे स्टेशन भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है, जो करीब 7407 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हम आपको बता दें कि यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित है, जहाँ शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म मैं हूं ना की शूटिंग भी हो चुकी है।