वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था, जानें जवाब
केरियर डेस्क। अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत के राजनेताओं से संबंधित सवाल भी पूछे जाते हैं। दोस्तों कई प्रधानमंत्री भारत के इतिहास में ऐसे भी हैं जो किसी कारणवश अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और बीच में ही त्यागपत्र दे दिया। कई प्रतियोगी परीक्षाओं और बड़े-बड़े प्रशासनिक इंटरव्यूज में यह सवाल पूछा जा चुका है कि वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था, हालांकि कई प्रतियोगी इसका सही जवाब नहीं जानते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह वो प्रथम प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था।