प्रश्न 1: कौन सा प्राणी है जो 3 साल तक सोता है ?
उत्तर: घोंघा (Snail) यह एक ऐसा प्राणी है यह 3 साल तक सो सकता है।
प्रश्न 2: सूर्य सबसे पहले किस देश में निकलता है ?
उत्तर : न्यूज़ीलैंड‌ में


प्रश्न 3: भारत का ऐसा कौन सा राज्य है जो कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ ?
उत्तर : गोवा
आखिर क्यों नहीं छापती सरकार खूब सारे पैसे और बना देती सबको अमीर!

प्रश्न 4: भारत का प्रथम रेल बजट पेश करने वाले रेल मंत्री कौन थे ?
उत्तर : जॉन मथाई


प्रश्न 5: कौन सी गैस सूंघने पर आदमी हँसने लगता है?
उत्तर: नाइट्र्स आक्साइड
प्रश्न 6: मध्य प्रदेश का एकीकरण किस वर्ष हुआ ?
उत्तर : 1956 में
IPS अधिकारी के पास होती है ये सारी ताकतें, जानकर रह जाएंगे हैरान

प्रश्न 7: प्राचीन भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
उत्तर : हिकेटियस को

Related News