सवाल: धरती के कौनसे जीव के एक भी दांत नहीं होता है?
जवाब: मधुमक्खी
सवाल: भारत की सबसे चौड़ी नदी कौनसी है ?
जवाब: ब्रह्मपुत्र
सवाल: चांद को रोशनी कहां से मिलती है? नहीं जानते बहुत से लोग
जवाब: सूर्य से
सवाल: चांद और पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है?
जवाब: 384,400 किमी
सवाल :लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्‍फोट में सर्वाधिक योगदान रहा ?
जवाब :व्‍यपगत के सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) का अन्‍धाधुन्‍ध क्रियान्‍वयन
सवाल: दुनिया का सबसे छोटा जीवाणु कौनसा है?
जवाब: अमीबा।
सवाल: राजा खारवेल किस चेदी वंश के महानतम शासक थे?
जवाब: कलिंग

Related News