सवाल: किस जीव की आँखे उसके दिमाग से भी बड़ी होती है?
जबाव: शुतुरमुर्ग
सवाल : भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करता है?
जवाब: असम
सवाल: पे्रस एवं पुस्तक पंजीकरण अधियिम कब आया?
जवाब: साल 1868 में
सवाल : कौनसे मुगल बादशाह ने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे।
जवाब: हुमायूं ने
सवाल: गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रण का उपयोग करते हैं?
जवाब: ऑक्सीजन तथा हीलियम
सवाल : कार्य का मात्रक क्या है?
जवाब: जूल
सवाल : किसका मात्रक प्रकाश वर्ष है?
जवाब: दूरी का

Related News