सवाल: कौनसा जीव एक बार में 100 से 150 लीटर तक पानी पी सकता है?
जवाब: ऊंट
सवाल : अंटार्कटिक में अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केंद्र का नाम क्या है
जवाब : दक्षिणी गंगोत्री
सवाल :लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्‍फोट में सर्वाधिक योगदान रहा ?
जवाब :व्‍यपगत के सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) का अन्‍धाधुन्‍ध क्रियान्‍वयन
सवाल : धरती का कौन सा पक्षी अपने साथी के वियोग में प्राण त्याग देता है?
जवाब: सारस
सवाल : किसी सामान्य मानव नेत्र के लेंस की फोकस दूरी लगभग कितनी होती है?
जवाब :25 सेंटीमीटर
सवाल :‘राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है?
जवाब :अरविन्‍द घोष का
सवाल :1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी
जवाब :विनायक दामोदर सावरकर ने

Related News