सवाल-क्या आप जानते हैं सबसे सस्ता सोना किस देश में मिलता है?
जवाब- दुबई. (वहां दिएरा नाम की एक जगह है, जहां गोल्ड साउक एरिया गोल्ड शॉपिंग का हब माना जाता है. इसके साथ ही जोयलुकास, गोल्ड एंव डायमंड पार्क और मालाबार गोल्ड जैसे कुछ बाजारों में भी आपको आसानी से कम कीमत में सोना मिल सकता है)
सवाल - सबसे सस्ती बिजली किस देश में हैं?
जवाब- सबसे सस्ती बिजली ईरान मे हैं. (ईरान मे 1KWH या एक यूनिट का औसतन मूल्य लगभग 0.01 डॉलर यानि लग्भग 0.7 रुपये एक यूनिट का हैं)
सवाल: नवजात शिशुओ में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है?
जवाब: 300.
सवाल: शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि कहां होती है?
जवाब:जबड़े में.
सवाल-भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में है?
जवाब- मेघालय में
सवाल-पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ कौन-सा है?
जवाब- निकेल
सवाल : भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति
सवाल : भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें निहित है?
जवाब : राष्ट्रपति

Related News